भागलपुर में पदस्थापित दो डीएसपी का तबादला हो गया है। कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह को नगर व्यवस्था मध्य पटना का डीएसपी बनाया गया है, जबकि पुलिसलाइन डीएसपी संजीव कुमार का तबादला स्पेशल ब्रांच में किया गया है। डेहरी बीसैप-दो में पदस्थापित कल्याण आनंद को कहलगांव एसडीपीओ बनाया गया है जबकि मिथिलेश जायसवाल भागलपुर में नए पुलिसलाइन डीएसपी होंगे।
इस बार साइबर डीएसपी की अलग से पदस्थापना की गई है। स्पेशल ब्रांच में प्रशिक्षु डीएसपी रहे कनिष्क श्रीवास्तव को भागलपुर में साइबर क्राइम का डीएसपी बनाया गया है। अभी तक पुलिसलाइन डीएसपी ही साइबर थाना के डीएसपी थे।
पुलिसलाइन डीएसपी लगे थे आरोप, जांच को आई थी सीआईडी की टीम भागलपुर में पुलिसलाइन डीएसपी संजीव कुमार पर कई तरह के आरोप लगे थे और उसकी जांच के लिए सीआईडी की टीम भी भागलपुर आई थी। टीम ने तीन दिन तक जांच की थी। उक्त डीएसपी को फिल्ड से हटाए जाने के पीछे उसी को कारण बताया जा रहा है।
पुलिसलाइन में परिवहन शाखा के सार्जेंट अभिषेक के आत्महत्या मामले में परिजनों ने उसी शाखा के कर्मी सहित पदाधिकारी पर अभिषेक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया था कि सार्जेंट अभिषेक के हस्ताक्षर का गलत इस्तेमाल किया जा रहा था। अभिषेक का शव 27 नवंबर 2023 को महिला थाना के ऊपर कमरे में फंदे से लटका मिला था।