WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251016 WA0009

भागलपुर, 16 अक्टूबर 2025: परबत्ता थाना क्षेत्र में 28 सितंबर को हुई 18,25,000 रुपये की लूट का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन किया है। इस मामले में न केवल नकाबपोश अपराधकर्मी पकड़े गए, बल्कि फर्जी लूट की योजना बनाने वाला वादी मो. इश्तेखार भी गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण

28 सितंबर को वादी मो. इश्तेखार ने परबत्ता थाना में सूचना दी थी कि ग्राम जमुनिया में दो नकाबपोश अपराधकर्मियों ने उनकी मोटरसाइकिल पर सवार होकर 18,25,000 रुपये लूट लिए। इसके आधार पर परबत्ता थाना कांड सं0-163/25, धारा-309(4) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट 25(1-B)/26/35 दर्ज की गई।

अनुसंधान और गिरफ्तारी

प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध प्रतीत हुआ। पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई, जिसमें थानाध्यक्ष परबत्ता, डीआईयू एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

टीम ने CCTV फुटेज, तकनीकी और मानवीय अनुसंधान के आधार पर पहले नकाबपोश अपराधकर्मी राहुल कुमार यादव को गिरफ्तार किया। पूछताछ और निशानदेही पर अन्य आरोपी सचिन कुमार, मो. शमीम अख्तर तथा वादी मो. इश्तेखार को भी गिरफ्तार किया गया।

साफ़ हो गया सच

गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वादी मो. इश्तेखार कर्ज में डूबा हुआ था और पैसा चुकाने में असमर्थ था। बचने के लिए उन्होंने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी लूट की योजना बनाई। घटना के समय बनाए गए वीडियो में बैग में ईंट-पत्थर और कुछ कागजात दिखे, पर पैसे नहीं थे।

गिरफ्तार अपराधकर्मी और उनके विवरण

  1. राहुल कुमार यादव, पे०-मंटुन यादव, सा०-मंदरौनी, थाना-रंगरा, जिला-भागलपुर
  2. सचिन कुमार, पे०-शंकर यादव, सा०-लक्ष्मीपुर, थाना-इस्माईलपुर, जिला-भागलपुर
  3. मो. शमीम अख्तर, पे०-मो० परवेज, सा०-जमुनिया, थाना-परबत्ता, जिला-भागलपुर
  4. मो. इश्तेखार, पे०-स्व०मो० शेख तजमुन, सा०-जमुनिया, थाना-परबत्ता, जिला-भागलपुर

बरामदगी

  • मोबाईल – 2
  • काले रंग का बैग – 1
  • पुराना अखबार
  • बैंक की प्राप्ति रसीद

छापामारी टीम

  • सह-थानाध्यक्ष: अश्विनी सिंहा, परबत्ता थाना
  • पु.अ.नि.: अमित कुमार, प्रभारी डीआईयू, नवगछिया
  • पु.अ.नि.: सुजीत कुमार, परबत्ता थाना
  • सिपाही: रोहित कुमार, मुकेश कुमार, रवि कुमार, सूरज कुमार (डीआईयू, नवगछिया)

पुलिस ने कहा कि कांड के उद्भेदन में टीम के सभी पदाधिकारी/कर्मी सराहनीय भूमिका निभाई और उन्हें पुरस्कार देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें