भागलपुर में महिलाओं की सुविधा के लिए चलाई जाने वाली विशेष ‘पिंक बस’ सेवा की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। यह बस सेवा महिलाओं को सुरक्षित, सुविधाजनक और सुलभ परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की जा रही है।
परिचालन का समय और रूट तय
पिंक बस का संचालन हर दिन सुबह 6:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक किया जाएगा। बस तिलकामांझी बस स्टैंड से चलेगी और इसका प्रस्तावित रूट सबौर, नाथनगर, अलीगंज, स्टेशन, विश्वविद्यालय, महिला महाविद्यालय आदि क्षेत्रों को कवर करेगा। इस सेवा के लिए न्यूनतम किराया 9 रुपये निर्धारित किया गया है।
छात्राओं को किराये में रियायत पर विचार
परिवहन विभाग द्वारा छात्राओं के लिए किराये में रियायत देने पर भी विचार किया जा रहा है, जिससे कॉलेज व विश्वविद्यालय आने-जाने वाली छात्राओं को लाभ हो सके।
महिला चालक और कंडक्टर की तलाश जारी
विभाग पिंक बस के संचालन के लिए महिला चालक और कंडक्टर की तलाश कर रहा है। यदि पर्याप्त महिला ड्राइवर नहीं मिलती हैं तो पुरुष चालक को ही जिम्मेदारी दी जाएगी।
सरकारी बस डिपो में टेस्टिंग ट्रैक का काम जारी
तिलकामांझी में बन रहे सरकारी बस डिपो में टेस्टिंग ट्रैक का कार्य अभी पूरा नहीं हो सका है। ट्रैक पर 16 टावर और पोल पर हाईटेक कैमरे, एलईडी स्क्रीन, और कंप्यूटर सिस्टम इंस्टॉल कर दिए गए हैं। हालांकि अभी शौचालय और पानी की व्यवस्था (सबमर्सिबल) लंबित है, जिसके कारण टेस्टिंग ट्रैक को शुरू होने में और समय लगेगा।
यह पहल महिलाओं के लिए एक सशक्तिकरण का कदम है और शहर के परिवहन में नई दिशा देने की तैयारी है।