Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 06 29 16 15 26 295 com.whatsapp edit

सुरक्षा, सहयोग और सजगता की तीन सूत्रीय रणनीति पर जोर

भागलपुर, 29 जून 2025: मोहर्रम के अवसर पर शहर में शांति और सौहार्द का माहौल बना रहे, इसके लिए शनिवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में एक अहम बैठक आयोजित की गई। यह शांति समिति की बैठक सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सिटी डीएसपी अजय चौधरी, विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

रणनीति: जुलूस, ट्रैफिक और निगरानी पर रहेगा खास फोकस

बैठक में मोहर्रम के दौरान निकलने वाले ताजिया जुलूस के मार्ग, संवेदनशील इलाकों की पहचान, ट्रैफिक नियंत्रण और सीसीटीवी व दंडाधिकारी की तैनाती जैसी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। एसडीओ विकास कुमार ने कहा, “हर धर्म का सम्मान जरूरी है। मोहर्रम एक आस्था का पर्व है, इसे मिल-जुलकर मनाना हमारी सांझी परंपरा है।”

अफवाहों से बचें, प्रशासन से जुड़ें

एसडीओ ने लोगों से अपील की कि “कोई भी अफवाह या उकसाने वाली बात दिखे तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।” वहीं सिटी डीएसपी अजय चौधरी ने कहा कि “प्रशासन पूरी तरह सजग है और हरसंभव सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। समुदायों के बीच आपसी संवाद और सहयोग से ही त्योहार को सफल बनाया जा सकता है।”

सभी वर्गों से मिला सकारात्मक समर्थन

शांति समिति के सदस्यों और समुदाय प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को भरोसा दिलाया कि वे सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में पूर्ण सहयोग देंगे।


प्रमुख बिंदु:

  • ताजिया जुलूस के मार्गों की पहचान व निगरानी
  • संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सुरक्षा बल की तैनाती
  • ट्रैफिक रूट प्लानिंग और आपातकालीन सहायता नियंत्रण
  • अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें