Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर समांनातर पुल:बरारी में एक साथ दो पिलरों का शुरू हुआ फाउंडेशन

Screenshot 20231011 082139 Chrome

भागलपुर समांनातर पुल

भागलपुर में बन रहे समानांतर पुल निर्माण का कार्य बरारी साइड से एक साथ दो पिलर से हुआ है। गंगा घाट के नजदीक और उससे 75 मीटर दूरी पर दूसरे पिलर का आधार बनाया गया है। मॉर्थ के अभियंताओं ने बताया कि आधार तैयार होने के बाद खुदाई होगी और भी कंक्रीट का काम कराया जायेगा। पिलर के लिए फर्मा तैयार कर लिया है। मौजूदा कर्मचारियों ने बताया कि काम में तेजी आयी है। ये दोनों पिलर का फाउंडेशन धरातल से ऊपर होने के बाद गंगा में पिलर का निर्माण शुरू किया जाएगा। इससे पहले नवगछिया की तरफ से पिलर का फाउंडेशन कार्य प्रगति पर है। नवगछिया तरफ चौथे पीलर का काम कटाव के पास शुरू हुआ है। तीन पिलर का फाउंडेशन जमीन से ऊपर हो गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *