भागलपुर : कहलगांव में दवा व्यवसायी के घर नकाबपोश तीन अपराधियों ने डकैती करने की कोशिश की। घटना लगभग रात्रि साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। जानकारी देते हुए दवा व्यवसायी कुमोद गुप्ता ने बताया कि हम अपने दवा की दुकान बंदकर अपने घर लौट रहे थे। घर के दरवाजा को खोलकर जैसे ही अंदर गए पीछे से तीन नकाबपोश अपराधी मेरे पीछे आ गए। मुझे पीछे से पकड़कर अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया। मैं भी उसे पकड़कर जमीन पर पटक दिया।
साथ ही हल्ला करने लगा। आवाज सुन मेरी पत्नी संगीता गुप्ता चिल्लाते हुए नीचे आई। इसी बीच एक राहगीर पीछे दौड़े तो एक अपराधी रिवाल्वर निकालकर तान दिया। थाना अध्यक्ष अतुलेस सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।