WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 06 21 10 12 40 465 com.whatsapp edit

गोराडीह | 21 जून 2025:भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के स्वरूपचक गांव में एक विवाहिता द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मृतका की पहचान गांव के रहने वाले सिंटू कुमार की पत्नी शबनम कुमारी (20 वर्ष) के रूप में हुई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घटना के समय शबनम घर में अकेली थी। इसी दौरान उसने कथित तौर पर पंखे से मफलर के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी। परिजन जब घर लौटे, तब जाकर घटना का पता चला।

सूचना मिलते ही गोराडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा प्रारंभिक छानबीन की जा रही है, हालांकि आत्महत्या के कारणों का अब तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि आत्मघाती कदम के पीछे कोई पारिवारिक, मानसिक या अन्य कारण तो नहीं था।

नोट: अगर कोई मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो विशेषज्ञ सलाह अवश्य लें। किसी की भावनात्मक मदद जीवन बचा सकती है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें