Rail ticket checking
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर।पूर्व रेलवे जोन में राजस्व के लिहाज से भागलपुर जंक्शन ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है। यह मालदा रेल मंडल का सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन है और हावड़ा व सियालदह के बाद पूर्वी रेलवे का तीसरा सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन बन गया है।

रेलवे के आंकड़ों के अनुसार, मई महीने में 5.19 लाख अनारक्षित यात्रियों ने भागलपुर जंक्शन से सफर किया। इस दौरान 6250 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, जिनसे कुल 46 लाख 38 हजार 680 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

मालदा मंडल के 105 स्टेशनों में यह सबसे ज्यादा है। रेलवे प्रशासन का कहना है कि नियमित टिकट जांच अभियान चलाकर इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाया जा सके।

भागलपुर स्टेशन का यह प्रदर्शन मालदा मंडल और पूर्व रेलवे जोन के लिए भी बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।