भागलपुर: जीवन जागृति सोसायटी ने स्वच्छता पखवाड़ा में दुकानदारों को रोड मार्च के जरिए किया जागरूक

भागलपुर। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत जीवन जागृति सोसायटी ने तिलकामांझी चौक से लेकर सैनडिस् कंपाउंड के दक्षिणी गेट तक रोड मार्च आयोजित कर दुकानदारों और आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों और व्यापारियों को अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के महत्व के प्रति सजग करना है।

IMG 20250928 WA0090

रोड मार्च के दौरान संस्था के सदस्यों ने दुकानदारों को समझाया कि दुकान केवल व्यवसाय का स्थल नहीं, बल्कि घर और लक्ष्मी का प्रतीक भी है। अतः दुकान और उसके आसपास की सफाई बनाए रखना और डस्टबिन का उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है।

अभियान में दुकानदारों के सामने फाइबर बोर्ड पर संदेश भी लगाए गए, जिन पर लिखा था:

  • बनाएं स्वच्छ भागलपुर, करें खुद पर गुरुर
  • अपनाएं जीवन जागृति का यह संदेश तभी बनेगा स्वच्छ हमारा अंग प्रदेश
  • हर दुकान में हो कूड़ा दान, यही है अच्छे दुकानदार की पहचान

इसके साथ ही आम नागरिकों के लिए संदेश भी बोर्ड पर अंकित किया गया कि कचरा हमेशा कूड़ेदान में डालें। संस्था के सदस्यों ने दुकानदारों को डस्टबिन भी वितरित किए। इस अभियान में तिलकामांझी चौक से लेकर सैनडिस् कंपाउंड तक करीब 100 दुकानदारों को डस्टबिन उपलब्ध कराए गए। इसमें ठेले वाले, पान-पुरी, आइसक्रीम और अन्य खाने-पीने की दुकानों के व्यापारी शामिल थे।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए समाजिक संगठन के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि हम लगातार जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता बोर्ड का सही उपयोग ग्राहक और दुकानदार दोनों को प्रेरित करेगा और यह व्यवहार में बदलाव ला सकता है।

इस मौके पर संस्था की संरक्षक डॉ. रेखा झा ने कहा कि स्वच्छता जीवन का अहम हिस्सा है और इसे अपनाने से हम स्वयं स्वच्छ ऊर्जा से परिपूर्ण महसूस करते हैं। संस्था की सदस्य पिंकी बागोरिया ने भी सभी से अपील की कि वे जीवन जागृति के इस अभियान को दिल से अपनाएं और भागलपुर को स्वच्छ बनाएं।

अभियान में डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. रेखा झा, कोषाध्यक्ष राकेश माही, महिला प्रकोष्ठ की कोषाध्यक्ष संगीता साह, पिंकी बढ़ोडिया, राज सिंह, रजनीश, रवि पांडे, शिवम साह और मृत्युंजय सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।

डॉ. अजय सिंह ने बताया कि दुर्गा पूजा के बाद पुनः अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 1000 दुकानदारों के बीच स्वच्छता बोर्ड और डस्टबिन वितरित किए जाएंगे और उन्हें जागरूक किया जाएगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading