भागलपुर। बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के बैनर तले सैंडिस कंपाउंड मैदान में सोमवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद यादव ने की।
धरना का ऐलान
बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 अगस्त को भागलपुर जिला पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
क्या है होमगार्ड जवानों की मांग?
होमगार्ड जवानों ने साफ कहा कि उनकी मुख्य मांग है – समान काम के बदले समान वेतन।
जवानों का कहना है कि माननीय उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय ने पहले ही राज्य सरकार को आदेश दिया है कि होमगार्ड जवानों को राज्य पुलिस बल के बराबर वेतन और सुविधाएं दी जाएं।
फिर भी लागू नहीं हुआ आदेश
होमगार्ड का आरोप है कि आदेश के बावजूद अब तक राज्य सरकार ने वेतन वृद्धि लागू नहीं की है।
धरना के माध्यम से जवान सरकार से न्याय की गुहार लगाएंगे और चेतावनी देंगे कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।


