भागलपुर: गंगा विहार परियोजना को मिलेगी नई रफ्तार, जल्द शुरू होगा 24 सीटर बोट का संचालन

भागलपुर के मुसहरी घाट स्थित गंगा नदी में जल्द ही पर्यटक एक बार फिर बोटिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। वन विभाग ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नई 24 सीटर बोट लाने की तैयारी पूरी कर ली है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक, इस बोट का उद्घाटन प्रदेश स्तरीय मंत्री से कराने की योजना पर काम शुरू हो गया है।

पहले ही दिन खड़ी रह गई थी बोट, ठप हो गया था संचालन

गौरतलब है कि पहले भी एक 24 सीटर बोट का संचालन शुरू किया गया था, लेकिन उद्घाटन के अगले ही दिन बोट के लिए ड्राइवर उपलब्ध नहीं होने के कारण यह घाट पर ही खड़ी रह गई। इस बीच एक दर्जन से अधिक पर्यटक गंगा भ्रमण के लिए पहुंच चुके थे। आनन-फानन में ड्राइवर की व्यवस्था की गई, पर पर्यटकों की संख्या धीरे-धीरे कम होती गई और ठेकेदार ने संचालन से हाथ खींच लिए।

नई बोट बरारी घाट पर तैयार, किराया होगा सस्ता

वन प्रमंडलीय पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने जानकारी दी कि लगभग 20 लाख रुपये की लागत से खरीदी गई नई 24 सीटर बोट फिलहाल बरारी घाट पर खड़ी है। विभाग किराया संरचना में बदलाव कर इसे सुलभ बनाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक गंगा की सुंदरता का आनंद ले सकें।

पुरानी बोट का भी होगा कायाकल्प

सिर्फ नई बोट ही नहीं, बल्कि वर्ष 2017 में लाई गई पुरानी 24 सीटर बोट को भी दोबारा संचालित करने की योजना बनाई गई है। करीब साढ़े सात साल पहले इस बोट को भागलपुर लाया गया था, लेकिन तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से इसका नियमित संचालन नहीं हो सका।

2018 में हुआ था पहली बार उद्घाटन

गंगा विहार योजना की शुरुआत इको टूरिज्म के तहत 2016 में की गई थी। 24 सीटर बोट अक्टूबर 2017 में भागलपुर लाई गई और फिर 20 नवंबर 2018 को तत्कालीन डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इसका विधिवत उद्घाटन किया था। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों संग शंकरपुर दियारा जाकर डॉल्फिनों और विदेशी पक्षियों को देखा था।

अब वन विभाग एक बार फिर गंगा विहार परियोजना को नई जान देने की तैयारी में है। उद्घाटन की तारीख तय होते ही पर्यटकों के लिए बुकिंग और संचालन की जानकारी साझा की जाएगी।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में दाखिल-खारिज प्रक्रिया होगी समयबद्ध, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को दिया बड़ा निर्देश

    Share बिहार में जमीन की रजिस्ट्री के बाद दाखिल-खारिज प्रक्रिया में होने वाली देरी और परेशानियों को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। डिप्टी सीएम…

    Continue reading
    अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

    Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *