Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : सुल्तानगंज में प्राइवेट स्कूल के हॉस्टल से चार बच्चे लापता

ByKumar Aditya

फरवरी 10, 2025
16 12 2023 missing 23606122

भागलपुर : सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के वार्ड 6 स्थित मोदी टोला में संचालित निजी स्कूल के हॉस्टल में रह रहे छह बच्चों में से चार के रविवार को लापता हो जाने से सनसनी फैल गई। मामला तब उजागर हुआ जब हॉस्टल संचालक की सूचना पर रविवार देर शाम लापता हुए एक बच्चे की मां रोती हुई थाने पहुंची। पुलिस हॉस्टल संचालक को थाने पर लाकर पूछताछ कर रही है। साथ ही लापता बच्चों की तलाश में जुटी है।

संचालक ने बताया कि सभी छोटे बच्चे हैं और हॉस्टल से अचानक लापता हो गए हैं। पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है। लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। लापता छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर दो छात्र के परिजन थाना पहुंचे हैं। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने हॉस्टल में रह रहे बच्चों से भी पूछताछ की। साथ ही स्कूल में मिले अन्य लोगों से भी जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि लापता बच्चों की बरामदगी के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इधर, वार्ड पार्षद नवीन कुमार बन्नी ने बताया हमलोगों को पुलिस पहुंचने के बाद जानकारी मिली। डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर चंद्रभूषण ने बताया कि मामले में तलाश की जा रही है। जल्द ही सफलता मिलेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *