Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : नाथनगर में दो पक्षों के बीच मारपीट, आधा दर्जन जख्मी

ByKumar Aditya

जनवरी 15, 2025
GridArt 20230610 170714718

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के भतौड़िया गांव में मंगलवार को प्राइवेट ट्यूशन मास्टर को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों तरफ से लाठी-डंडे चले। जिसमें दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोगों के जख्मी होने की सूचना है।

जानकारी के मुताबिक संजय यादव और विरन यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विरन यादव का बेटा गांव में ट्यूशन पढ़ाता है। संजय का गांव में ही किसी से जमीन विवाद चलता है। जिससे संजय का विवाद चलता है, उसके भी बच्चे को विरन का बेटा ट्यूशन पढ़ाता है। जिसका विरोध संजय ने किया और इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। मधुसूदनपुर एसएचओ सफदर अली ने बताया कि दोनों पक्ष से लिखित शिकायत मिली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *