Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : मायागंज अस्पताल में जख्मी को मृत घोषित करते ही डॉक्टरों से की मारपीट

ByKumar Aditya

दिसम्बर 14, 2024
JLNMCH jpeg

भागलपुर। एक्सीडेंट में जख्मी हुए मकंदपुर के टुनटुन साह को शुक्रवार की रात मृत घोषित करते ही मायागंज अस्पताल रणक्षेत्र में बदल गया। मृतक के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट और हंगामा की घटना रात 10.18 बजे शुरू हुआ जो लगभग 20 मिनट तक चलता रहा।

मृतक के परिजनों ने डॉ. आवेश के सिर पर फायर एक्स्टींग्यूशर से हमला कर दिया जिससे उन्हें गंभीर चोट आई है। उनके अलावा डॉ. सच्चिदानंद भी जख्मी हुए हैं। मामले को शांत कराने पहुंचे बरारी के दारोगा सूरज भूषण सहित दो दारोगा के साथ मारपीट की गई। अस्पताल का गार्ड लालू भी मारपीट में जख्मी हुआ है। मृतक के परिजनों को भी चोट आई है। वहीं परिजनों की ओर से एक महिला सहित तीन लोगों को चोट आई। कुल आठ लोग जख्मी हुए। सूचना पर एसडीएम सदर धनंजय कुमार, डीएसपी सिटी-प्रथम अजय चौधरी और अस्पताल अधीक्षक डॉ केके सिन्हा पहुंचे। सदर एसडीएम ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन की तरफ से केस दर्ज कराया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *