भागलपुर, 24 सितंबर 2025:सन्हौला प्रखंड के अरार-धोआवे पंचायत स्थित श्री चंडिका मिश्रीलाल कृष्ण प्रसाद उच्चतर माध्यमिक प्लस टू विद्यालय में 25 सितंबर को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का प्रतिमा अनावरण एवं लाभुक संवाद कार्यक्रम आयोजित होना है। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने हेलीपैड, प्रतिमा अनावरण स्थल, लाभुक संवाद स्थल और मुख्य कार्यक्रम स्थल का मुआयना कर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसएसपी ने संबंधित पदाधिकारियों और संवेदकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने का आदेश दिया।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी। साथ ही लाभुक संवाद में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।


