Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर जिलाधिकारी ने पीरपैंती में बन रहे थर्मल पावर का किया निरीक्षण

ByKumar Aditya

सितम्बर 22, 2024
Screenshot 20240922 194002 WhatsApp jpg

भागलपुर : जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी के द्वारा पीरपैंती थर्मल पावर का किया गया निरीक्षण। वहीं निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी से जनप्रतिनिधीयों ने दियारा क्षेत्र में बढ़ रहे पानी से आमजन को हो रही परेशानी से अवगत हुए, वहीं जिलाधिकारी ने जल्द नाव की व्यवस्था करने और खाद्य साम्रागी वितरण करने का आदेश दिया।

तथा सरकारी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया। वहीं पीरपैंती के नगर पंचायत के विकास में हो रहे बाधा पर भी जिलाधिकारी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की वहीं स्मार्ट मीटर को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने बताया की यह मीटर बहुत ही अच्छा है।

वहीं सरकार के आदेशानुसार इसे हर घर हर गांव में लगाया जा रहा है। मौके पर जनसुराज जिलाध्यक्ष अरविंद साह,डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, एसडीएम अशोक कुमार, प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी , जनसुराज प्रखंड अध्यक्ष धीरज चौधरी, खवासपुर पूर्व मुखिया हेमा देवी, काली प्रसाद,मुखिया उत्तम साह, पूर्व स्टेशन प्रबंधक घनश्याम दास के साथ कई जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया।