भागलपुर : जिलाधिकारी ने व्यय प्रेक्षक के साथ की बैठक, अवैध लेन-देन पर सख्त निगरानी के निर्देश

भागलपुर | 14 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संचालन को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मंगलवार को व्यय प्रेक्षक श्री अजय डोके (IRS) के साथ एक समीक्षा बैठक की। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत तथा पुलिस अधीक्षक, नवगछिया प्रेरणा कुमार सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में जिलाधिकारी ने चुनाव के दौरान अवैध राशि, शराब, व अन्य प्रतिबंधित सामग्री के आवागमन पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 10 लाख रुपये से अधिक की नकदी के लेन-देन पर आयकर विभाग विशेष निगरानी रखे।

सीमा शुल्क, उत्पाद, वाणिज्य कर तथा आयकर विभाग के पदाधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में संयुक्त चेकिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया।

साथ ही, सोशल मीडिया, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रचार-प्रसार की सतत निगरानी के लिए मीडिया सेल के नोडल पदाधिकारी-सह-संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता को निर्देशित किया गया कि किसी भी पेड न्यूज़ या आचार संहिता उल्लंघन की स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।


 

  • Related Posts