भागलपुर | 14 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की दिशा में प्रशासनिक तैयारियां लगातार जारी हैं।
इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने मंगलवार को संयुक्त रूप से बरारी पुल, हवाई अड्डा सहित कई प्रमुख चेक पोस्टों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वाहनों की जांच की प्रक्रिया की जानकारी ली और अवैध शराब, नकदी तथा अन्य संवेदनशील वस्तुओं के आवागमन पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने मौके पर तैनात स्टैटिक सर्विलांस टीमों (SST) को सतर्कता बढ़ाने, हर संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने और निर्वाचन आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कहा कि निर्वाचन के दौरान जिले में शांति, पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।