भागलपुर : नाथनगर मधुसूदनपुर पुलिस ने भतौडिया गांव से एक वांछित अपराधी प्रभुति यादव को कट्टा और पांच कारतूस के साथ बुधवार अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया। प्रभुति पर थाने में पूर्व से सोशल मीडिया पर हथियार लहराने का वीडियो वायरल कर दहशत फैलाने का केस दर्ज है। मामले पर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की प्रभुति यादव भतौड़िया गांव से किसी दूसरे के घर में छिपकर रह रहा है। अहले सुबह पुलिस टीम को लेकर वे छापेमारी को पहुंचे। जहां प्रभुति यादव को हथियार गोली के साथ गिरफ्तार किया गया।