Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : उपभोक्ताओं ने बिजली कार्यालय में किया हंगामा, इंजीनियर को बनाया बंधक

ByKumar Aditya

अक्टूबर 19, 2024
Electricity cash counter aliganj jpeg

भागलपुर। अलीगंज बिजली ऑफिस में शुक्रवार शाम बिजली उपभोक्ताओं ने खूब हंगामा किया। वहां मौजूद इंजीनियर के साथ धक्का-मुक्की हुई और कुछ देर के लिए बंधक भी बनाया। ऑफिस के कागजात भी फाड़ दिए। दरअसल बिजली आपूर्ति व्यवस्था और शिकायतों पर एक्शन नहीं होने से उपभोक्ता नाराज थे। सभी भतोड़िया के थे। वे लोग किसी काम के लिए आए थे लेकिन उनके आवेदनों पर सुनवाई नहीं हो रही थी। इससे भड़क गए।

ऑफिस के कामकाज को बंद करा दिया और इंजीनियर को घेरकर रखा। सूचना पर बाईपास थाने की पुलिस पहुंची तो मामले को शांत कराया और इंजीनियर को उपभोक्ताओं से मुक्त कराया। बाईपास थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि कोई आवेदन नहीं दिया गया है, इसलिए मामला दर्ज नहीं कराया गया है।