WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 20241001 082441 WhatsApp jpg

भागलपुर : बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन के बैनर तले भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र के आह्वान पर अखिल भारतीय मांग दिवस के मौके पर 15 सूत्री मांगों को लेकर सीटू के कार्यकर्ताओं ने यूपी श्रम आयुक्त श्रम संसाधन विभाग को अपने 15 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। इन लोगों का मांग है कि निर्माण मजदूर का निबंध पंचायत स्तर पर सिविल लगाकर किया जाए के साथ कई मांग है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें