WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251103 WA0161

11 नवंबर को क्रमांक 1 पर ‘हाथ’ छाप पर करें मतदान : अजीत शर्मा

भागलपुर | 3 नवंबर 2025 | भागलपुर के विधायक एवं महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने सोमवार को अपने व्यापक जनसंपर्क अभियान के तहत शहर के कई वार्डों का दौरा किया।

IMG 20251103 WA0164

उन्होंने वार्ड संख्या 34 के बड़ी मस्जिद गुमटी नं० 03, गोल टोला, हटिया चौक, लकड़ी गोला, छोटी मस्जिद, रहमतनगर, बड़ी इमामबाड़ा, भीखनपुर मुख्य रोड, टैंक लेन मदरसा रोड, गढ़या टोला, आनंदबाग, काली स्थान, बढ़ई टोला, गुमटी नं० 12,
वार्ड संख्या 26 के तिलकामांझी खान पट्टी, सुरखीकल रोड, भगतलाल मिश्रा लेन, सुरखीकल काली मंदिर, आनंदीलाल लेन, मिश्रा टोला, तांती टोला शीतला मंदिर, गणेश चौक, बड़ी खंजरपुर, नूरपुर
तथा वार्ड संख्या 29 के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का सघन दौरा किया।


जनता से घर-घर जाकर किया समर्थन का आग्रह

जनसंपर्क के दौरान श्री शर्मा ने मतदाताओं से घर-घर जाकर आगामी 11 नवंबर 2025 को होने वाले मतदान में EVM के क्रमांक 1 पर ‘हाथ’ छाप का बटन दबाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि —

“मैंने अपने कार्यकाल में भागलपुर के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क, नाला, पेयजल, सामुदायिक भवन एवं डीप बोरिंग जैसी अनेक योजनाएं पूरी करवाई हैं। बिजली आपूर्ति को सुचारु रखा गया और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है। जनता के आशीर्वाद से यदि दोबारा मौका मिला, तो भागलपुर को और विकसित एवं सुरक्षित बनाऊंगा।”


जनसंपर्क में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

इस दौरे में पार्षद बीबी वलीमा, उमेश मंडल, शम्स वकी खान, नियाज इब्राहिम, बड्डू खान, नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी, शमसाद रजा, मो. मेहताब, शब्बर हुसैन, आकीर अंसारी, गुड्डू पांडेय, वहाब हुसैन, अख्तर कुरैशी, इम्तियाज, कुंदन ठाकुर, साहिल शेख, अब्दुल्ला अंसारी, अशोक रजक, सन्नी कुमार, संजय कुमार तांती, रवि तांती, संतोष मंडल, रवि हरि, प्रिंस श्रीवास्तव, अभिमन्यु यादव, सरयुग तांती, बाबूलाल रजक, भोला तांती, मुन्ना सिंह, दीपक दत्ता, दमन सिंह, गोपाल कुमार सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें