भागलपुर : सन्हौला प्रखंड में कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे शिरकत, प्रशासन और पार्टी ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया

भागलपुर। 25 सितंबर को सन्हौला प्रखंड के पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भाग लेंगे। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर से लेकर पार्टी स्तर तक तैयारीयों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री सबसे पहले अरार पंचायत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय सदानंद सिंह की प्रतिमा के समक्ष नमन करेंगे और कार्यक्रम में उपस्थित लाभुकों से संवाद करेंगे।

इसके बाद वे सीलन खजुरिया पंचायत के महादेव स्थान में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। महादेव स्थान पर कार्यक्रम के लिए जर्मन हैंगर लगाया गया है, जबकि लगभग 5000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

वरिष्ठ नेताओं की मॉनिटरिंग

आयोजन की पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग जदयू के वरिष्ठ नेता और स्वर्गीय सदानंद सिंह के पुत्र सुभानंद मुकेश कर रहे हैं। सुभानंद मुकेश ने बताया कि स्वतंत्रता के बाद पहली बार किसी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम इस पंचायत में हो रहा है, जिस कारण स्थानीय लोग बेहद उत्साहित हैं।

सुभानंद मुकेश ने कहा कि यदि जदयू द्वारा उन्हें कहलगांव विधानसभा का उम्मीदवार बनाया जाता है, तो वे चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading