Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : 21 दिसंबर को चलेगा बुलडोजर, कई लोगों के उजड़ेंगे घर; नोटिस जारी

ByKumar Aditya

दिसम्बर 20, 2024
IMG 20241220 081200

भागलपुर के पीरपैंती से गुजरने वाले एनएच 133 पर इशीपुर बाराहाट बाजार में अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण कार्य बाधित हैं। बाजार के मध्य केजरीवाल धर्मशाला से बाराहाट मेडिकल तक करीब 300 फीट सड़क के आधे भाग में पीसीसी ढलाई नहीं की गई है।

सड़क के आधे भाग होकर ही दोनों तरफ से वाहनों के परिचालन के कारण नित्यदिन यहां महाजाम लगता है।जिससे लोग परेशान रह रहे हैं।अतिक्रमण के कारण ही सड़क निर्माण कार्य बाधित हैं। 21 दिसंबर को अतिक्रमण पर प्रशासन द्वारा बुलडोजर चलेगा। अंचल प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।

सीओ मनोहर कुमार ने बताया कि 52 अतिक्रमणकारियो को एनएच 133 सड़क की जमीन को नापी कर चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पूर्व में दो नोटिस भेजा जा चुका है। माइकिंग भी करवाई गई है। लेकिन लगातार चेतावनी के बाद भी सड़क से अतिक्रमण नहीं हटाया गया हैं।

जिससे सड़क का निर्माण कार्य बाधित है। और जाम की समस्या से लोग परेशान रह रहे हैं। 21 दिसंबर को बड़ी संख्या में पुलिस नल के साथ अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

सुपौल के भपटियाही बाजार पर अतिक्रमणकारियों की बुरी नजर

सुपौल के भपटियाही बाजार की सड़क पर अतिक्रमणकारियों की बुरी नजर लग गई है। ईस्ट-वेस्ट कारिडोर से निकलकर सुपौल जाने वाली सड़क के ठीक मुहाने पर अवस्थित भपटियाही बाजार की सड़क दोनों ओर से सिकुड़कर 8 से 10 फीट की चौड़ाई में मात्र रह गई है।

सड़क के दोनों किनारे फुटकर विक्रेता जिस तरीके से दुकान को लगा रहे हैं उससे वाहन चालकों को परेशानी तो होती ही है पैदल चलने वाले लोग भी अपने को असुरक्षित महसूस करते रहते हैं।

सड़क के बगल से चलने की जगह नहीं होने के कारण लोगों को बीच सड़क से चलना पड़ता है जिसमें कई बार तेज रफ्तार वाहन से ठोकर लग जाती है। प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने से लेकर विश्वकर्मा चौक और फिर नेशनल हाईवे की दोनों ओर दुकानों की भरमार लगती जा रही है।

हाइवे के बगल में कुछ टेलर मिट्टी डालकर लोग उसे कमाई का जरिया बना ले रहे हैं। कहा जा रहा है कि हाइवे के बगल जिसने भी मिट्टी भरवा लिया उसकी अब चांदी कट रही है। लोगों ने बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *