WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Screenshot 2025 06 29 16 19 56 032 com.whatsapp edit

नाथनगर थाना क्षेत्र की घटना, CCTV फुटेज में दिखे संदिग्ध

भागलपुर, 29 जून 2025: नाथनगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में बीती रात चोरी की एक बड़ी वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी। चोरों ने घर के ऊपर वाले कमरे का ताला तोड़कर लाखों रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, पीतल के बर्तन, कीमती कपड़े, सिलाई मशीन और अन्य घरेलू सामान चुरा लिए।

पूजा के लिए छत पर पहुंची तो खुला राज़

पीड़ित कंचन कुमारी ने नाथनगर थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि वे अपने पूरे परिवार के साथ नीचे के कमरे में सोई हुई थीं। सुबह बच्चों को स्कूल भेजने के बाद जब वे पूजा करने के लिए छत पर गईं तो ऊपर के कमरे का ताला टूटा मिला। कमरे में पहुंचने पर देखा कि गोदरेज, ट्रंक और बक्सों के ताले टूटे हुए थे, और सारा कीमती सामान गायब था।

चोरी की पुष्टि CCTV से

घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रात करीब 2 बजे कुछ संदिग्ध लोगों की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई हैं, जिसमें वे घर में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही नाथनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।


चोरी गए मुख्य सामान:

  • सोने-चांदी के आभूषण
  • पीतल के बर्तन
  • कीमती कपड़े
  • सिलाई मशीन
  • अन्य घरेलू सामान

पुलिस कर रही जांच, इलाके में बढ़ी सतर्कता
नाथनगर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए CCTV फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि अगर उन्होंने किसी संदिग्ध को इलाके में घूमते देखा हो तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें