
मियां साहब मैदान का वरीय अधिकारियों ने किया निरीक्षण
भागलपुर, 04 जुलाई 2025: भागलपुर में आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का लगातार जायजा लिया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र स्थित मियां साहब मैदान का निरीक्षण वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा एवं अन्य थाना प्रभारियों की उपस्थिति में किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जुलूस मार्ग, मेला क्षेत्र, और संभावित भीड़-भाड़ वाले स्थानों की बारीकी से समीक्षा की। साथ ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए, ताकि कहीं कोई चूक न हो और सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण हों।
प्रशासन की ओर से साफ किया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और मोहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो, इसके लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।