
पीरपैंती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में दर्दनाक हादसा
भागलपुर, 04 जुलाई 2025: भागलपुर जिले के पिरपैती थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव में गुरुवार को एक युवक की खेत में काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 29 वर्षीय विपिन मंडल, पिता स्वर्गीय रघुनाथ मंडल के रूप में हुई है। विपिन मंडल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विपिन मंडल रोज़ की तरह खेत में काम कर रहा था, तभी वहां फैले बिजली के खुले तार की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा। परिजन और ग्रामीण उसे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव में पसरा मातम, परिजन सदमे में
घटना की सूचना मिलते ही पिरपैती थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विपिन की मौत से गांव में मातम छा गया है। परिजन गहरे सदमे में हैं और ग्रामीणों की आंखें नम हैं।
बिजली विभाग की लापरवाही पर उठे सवाल
इस घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर प्रशासनिक स्तर पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों में बिना सुरक्षा के फैले तारों की सूचना पहले भी दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो।