Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर : कट्टा के संग हुड़दंग मचाने वाला एक युवक गिरफ्तार

ByKumar Aditya

फरवरी 27, 2025
Arrested

भागलपुर : सन्हौला प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष फरीदमपुर निवासी चंदन कुमार के घर से एक युवक को कट्टा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरप्तार युवक अमडण्डा थाना क्षेत्र के डोभी गांव के माधोपुर बाथनी पैक्स अध्यक्ष का पुत्र कुंदन कुमार है। उसके खिलाफ अमडांडा थाना में आर्म्स एक्ट सहित कई मुकदमा दर्ज हैं।

सूचना पर कहलगांव एसडीपीओ शिवानंद सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और पीड़ित चंदन कुमार से पूछताछ करते हुए दोषियों पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान आरोपी कुंदन कुमार ने बताया कि मुझे साजिश के तहत फंसाया गया है। सन्हौला थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *