WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251007 WA0050

भागलपुर, 7 अक्टूबर 2025: भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के खरमनचक के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में मंगलवार को अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग रेस्टोरेंट के किचन में खाना बनाने के दौरान गैस पाइप से रिसाव होने के कारण भड़क उठी।

देखते ही देखते आग ने रेस्टोरेंट के एक हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी।

सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। इस दौरान पुलिस की टीम ने भी घटनास्थल पर स्थिति पर निगरानी रखी।

सौभाग्य रहा कि आग लगने के समय रेस्टोरेंट में ज्यादा भीड़ नहीं थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि आग की वजह से किचन और रेस्टोरेंट के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचा है।

फिलहाल पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी आग लगने के सही कारणों की जांच में जुटे हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें