भागलपुर। जिले में पदस्थापित एक इंस्पेक्टर सहित 11 पदाधिकारी को एसएसपी आनंद कुमार ने इधर से उधर कर दिया है। पुलिसलाइन में पदस्थापित इंस्पेक्टर संजय कुमार को सुल्तानगंज थाना में अनुसंधान इकाई का अपर थानेदार बनाया गया है।
उनके अलावा आठ दारोगा और दो जमादार का तबादला किया गया है जिनमें बिनोद पासवान को सुल्तानगंज थाना, इच्छा कुमारी को महिला थाना, ज्योति कुमारी सन्हौला थाना में महिला हेल्प डेस्क प्रभारी, रूपा भारती को अकबरनगर थाना में महिला हेल्प डेस्क प्रभारी, बबली कुमारी को कोतवाली थाना, रिंकी कुमारी को नाथनगर थाना, चुन्नी कुमारी को सनोखर थाना, भूपेंद्र प्रसाद यादव को शाहकुंड थाना, एएसआई मिथिलेश कुमार को डीएसपी सिटी-प्रथम के कार्यालय और एएसआई राकेश कुमार को बुद्धुचक थाना में पदस्थापित किया गया है।