WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251101 WA0071

भागलपुर, 1 नवंबर 2025।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर सघन निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने आज अंतरराज्यीय चेकपोस्ट मिर्जाचौकी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने चुनाव के मद्देनजर चल रही वाहनों की सघन जांच प्रक्रिया का जायजा लिया। इस दौरान एसएसपी ने चेकपोस्ट पर संधारित पंजी (रिकॉर्ड रजिस्टर) का भी अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों से अवैध धन, शराब, नशीले पदार्थ और हथियारों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने तैनात पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जांच के दौरान किसी भी संदिग्ध वाहन या व्यक्ति पर तुरंत कार्रवाई की जाए।

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी (कहलगांव) अशोक कुमार मंडल तथा डीसीएलआर मो. सरफराज नवाज भी मौजूद रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें