बाबर आजम ने सेमीफाइनल में जाने के लिए कही ये बात, कैप्टेंसी छोड़ने पर भी बोले पाकिस्तान के कप्तान
पाकिस्तान के लिए जहां सेमीफाइनल की राह नामुमकिन सी लग रही है। वहीं उसके कप्तान बाबर आजम ने अपने आखिरी लीग मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुलंद हौसले दिखाए हैं। पाकिस्तान शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलेगी। इस मैच से एक दिन पहले बाबर ने कहा है कि, उनकी टीम को पता है कि क्या करना है और वह अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे। साथ ही उन्होंने कप्तानी छोड़ने के सवालों पर भी जवाब दिया है।
क्या बोले बाबर आजम?
बाबर आजम ने कहा कि,’हमें पता है कि हमें इंग्लैंड के खिलाफ क्या हासिल करना है। हम अपने दिमाग में वही लक्ष्य लेकर उतरेंगे और पूरी तरह से कोशिश करेंगे। हमारे पास फखर जमां टॉप ऑर्डर में जिस फॉर्म में हैं अगर वह 20-30 ओवर खेल गए तो हम अपने माइलस्टोन तक पहुंच सकते हैं। फिर नीचे कवर अप करने के लिए रिजवान जैसे बल्लेबाज भी मौजूद हैं।’ यह तो बाबर का कहना था, पर शायद उन्हें यह नहीं पता है कि उनकी टीम को जितनी जल्दी लक्ष्य हासिल करना है वो मॉडर्न क्रिकेट में मिशन इम्पॉसिबल जैसा है।
Keep believing Pakistan .. You never know .. #CWC2023 pic.twitter.com/E9AtS2n0tA
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) November 10, 2023
क्या हैं पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के समीकरण?
अब जो आंकड़े हो गए हैं उस मुताबिक पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ अगर 300 करीब का लक्ष्य मिला तो उसे वो 6.1 ओवर में चेज करना होगा अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है। यह असंभव है। इसलिए हम इसे मिशन इम्पॉसिबल भी कह रहे हैं। अगर रनों की बात करें तो पाकिस्तान को रन डिफेंड करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तकरीबन 300 रनों से मैच जीतना होगा। इंग्लैंड कितने भी बुरे फॉर्म में क्यों ना हो लेकिन ऐसा असंभव ही है कि पाकिस्तान इस तरह मुकाबला जीत पाएगा। वहीं अगर रन डिफेंड करने पाकिस्तान उतरा तो 300 रन के जवाब में उसे इंग्लैंड को 13 रन में, 350 के जवाब में 63 और 400 के जवाब में 112 रन पर ढेर करना होगा। यह आधुनिक क्रिकेट में असंभव से आंकड़े हैं।
Babar Azam believes Pakistan can score 400+ runs against England if Fakhar Zaman stays at the crease for 20-30 overs tomorrow 🇵🇰🔥🔥 #CWC23 #PAKvsENG #NZvsSL https://t.co/189llh9SlH
— Farid Khan (@_FaridKhan) November 10, 2023
कप्तानी छोड़ने पर क्या बोले बाबर आजम?
इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन के बाद बाबर की कप्तानी पर कई सवाल उठ रहे थे। इसको लेकर वह बोले कि,’कप्तानी के बारे में मैं पहले भी कह चुका हूं कि जब हम पाकिस्तान जाएंगे या फिर इस मैच के बाद देखेंगे क्या होता है। लेकिन इस वक्त मैं इस बात पर ध्यान नहीं दे रहा। मेरा पूरा फोकस अभी अगले मैच पर है। इस मुद्दे पर सबकी अपनी सोच है। सब अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं। वहीं टीवी पर बैठकर सलाह देना आसान है। अगर मुझे सहीं में कोई सलाह देना चाहता है तो मैसेज कर सकता है। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी दवाब में हूं। मैं अपना बेस्ट फील्ड पर देता हूं।’
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.