सावधान! चक्रवाती तूफान के कब्जे में बिहार, वज्रपात के साथ आफत की बारिश, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट
बिहार में बारिश की मार से जन जीवन बेहाल है. पिछले 48 घंटे से बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दिन भी चक्रवाती बारिश का जोर कमजोर होता नहीं दिखाई दे रहा है. आज मौसम विभाग पटना ने 18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में कल भी धुआंधार बारिश हुई थी, जिसके कारण इन इलाकों की नदियों में पानी लबालब हो गया है. ऊपर से नेपाल में हो रही बारिश की वजह से नेपाली नदियों पर बने डैम से पानी छोड़े जाने से भी हालात खराब होने वाले हैं।
बिहार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट : पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए नालंदा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बक्सर, वैशाली, कैमूर, गया, जमुई, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, खगड़िया और पूर्णिया जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में वज्रपात के साथ अति भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया जा रहा है।
चक्रवाती हवाओं से गुजरात से उत्तर बिहार तक ट्रफ लाइन : शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण अब दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश और बिहार पर स्थित है, जो मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ. एक द्रोणिका (ट्र्फ) उत्तर-पूर्व अरब सागर और उससे सटे दक्षिण गुजरात से उत्तर बिहार तक दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती परिसंचरण के पार मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैली हुई है. जिसकी वजह से इन इलाकों में टिककर बारिश होने का पूर्वानुमान है।
बारिश से बेहाल उत्तर बिहार और सीमांचल : कल भी बिहार के सीमांचल इलाके में 205MM तक बारिश हुई. बारिश से इन इलाकों में अभी भी जलजमाव है. आज फिर अति भारी बारिश होने की वजह से हालात खराब होने को हैं. ऐसे में लोगों सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने को कहा जा रहा है. कई इलाकों में बाढ़ की माइकिंग भी होने लगी है. बारिश का यही हाल रहा तो कल भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है, हालांकि कल तक चक्रवात का असर थोड़ा और कमजोर पड़ चुका होगा।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.