Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

जदयू विधायक पर हमला, आरोपित गिरफ्तार

ByKumar Aditya

फरवरी 10, 2025
09 02 2025 sakra mla news 23881646

मुजफ्फरपुर। बरियारपुर थाना अंतर्गत ग्राम बाजीतपुर अशोक में रविवार को सकरा विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक अशोक कुमार चौधरी पर हिस्ट्रीशीटर कुंदन कुमार राम ने हमला कर दिया। ग्रामीणों द्वारा विधायक के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें वे भाग लेने गए थे।

आरोपित युवक ने समारोह में पहले विरोध शुरू किया। उसके बाद मंच पर पहुंचकर विधायक के साथ मारपीट का प्रयास किया और बदसलूकी की। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। हथियार के बल पर लूट को अंजाम देने के मामले में वह जेल जा चुका है। मंच पर चढ़कर विधायक से मारपीट कर प्रयास कर रहे आरोपित युवक को कार्यकर्ताओं ने पकड़ लिया।

विधायक के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। नशे में हमला करने की एफआईआर दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। -विद्यासागर, एसपी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *