Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240814 095041320 jpg

बिहार में राजधानी पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र में एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) आज तड़के अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वहीं, इस घटना से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई है।

भोजपुर जिले के रहने वाले थे एएसआई
पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत ने शनिवार को बताया कि आज सुबह चार-पांच बजे के बीच में गांधी मैदान थाना क्षेत्र में पटना जिले में पुलिस लाइन में तैनात एएसआई अजीत कुमार ने अपनी सर्विस पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि मृतक अजीत कुमार भोजपुर जिले के रहने वाले थे। वर्तमान में बल में वह रिजर्व में थे और उनकी ड्यूटी लगातार स्कॉट में लग रही थी।

जांच में जुटी पुलिस
स्वीटी सहरावत ने बताया कि मौके पर पहुंची विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम ने अपनी जांच पूरी कर ली है। टीम ने मौके से एएसआई की सर्विस पिस्तौल, खोखा एवं साक्ष्य बरामद कर ली है। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया। परिजन घटनास्थल पर मौजूद हैं। शव को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच एवं अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे अजीत के पिता विनोद सिंह ने आरोप लगाया कि उनका बेटा छठ पर्व के लिए छुट्टियां नहीं मिलने के कारण तनाव में था। सिंह ने बताया कि उनका बेटा 2007 में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था और इस साल की शुरुआत में उसे पदोन्नत किया गया था। अजीत के पिता द्वारा लगाए आरोपों के बारे में पूछे जाने पर सहरावत ने कहा, ‘‘हम परिवार के सभी सदस्यों से बात करेंगे और मामले की जांच करेंगे।”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें