देवघर | 5 नवंबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले, राजनीतिक गतिविधियाँ चरम पर हैं। कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने आज झारखंड के देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में रुद्राभिषेक और जलाभिषेक किया।
नीतीश कुमार की जीत के लिए की प्रार्थना

मंत्री अशोक चौधरी के साथ जद(यू) के प्रदेश महासचिव रंजीत कुमार झा और राजीव रंजन पटेल भी मौजूद थे। इस दौरान अशोक चौधरी ने बाबा वैद्यनाथ से प्रार्थना की कि
“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनः बिहार की बागडोर संभालें ताकि प्रदेश में विकास, सुशासन और स्थिरता की सरकार फिर से स्थापित हो सके।”
एनडीए की जीत को लेकर जताया विश्वास

अशोक चौधरी ने कहा कि
“बाबा वैद्यनाथ की कृपा और जनता के आशीर्वाद से बिहार में पुनः राजग (NDA) की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी।”
उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास और सुशासन का जो आदर्श स्थापित किया है, वह आने वाले वर्षों में और अधिक सशक्त रूप से आगे बढ़ेगा।

पहले चरण का मतदान कल
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, 6 नवंबर को होना है। राज्य की 121 सीटों पर 3.75 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
चुनाव से पहले पक्ष-विपक्ष दोनों ही मतदाताओं को साधने में जुटे हैं और अंतिम चरण तक आस्था, रणनीति और विश्वास की राजनीति चरम पर है।


