Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के इस जिले में 22 चिकित्सकों के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, पढ़ें क्या है मामला

ByLuv Kush

अप्रैल 12, 2025
IMG 3394

बिहार के समस्तीपुर जिले की विभिन्न अदालतों ने मुकदमों में गवाही से अनुपस्थित रहने वाले 22 चिकित्सकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

गवाही नहीं देने के मामले में जारी किए वारंट
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय के विभिन्न अदालतों में चिकित्सकों द्वारा गवाही नहीं देने के कारण मुकदमे लंबित है। गवाही देने के लिए न्यायालय द्वारा बार-बार नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद भी ये सभी चिकित्सक गवाही देने के लिए न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए।

सूत्रों ने बताया कि इस मामले को न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए जिले के 22 चिकित्सकों के विरुद्ध गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। अदालत ने पुलिस अधिकारियों को गवाही नहीं देने वालें 22 चिकित्सकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थित कराने का आदेश दिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *