पटना | 24 जून 2025:बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कारतूस तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए 4536 जिंदा कारतूसों के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी नालंदा जिले के निवासी हैं, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
एसटीएफ ने यह कार्रवाई रविवार को बिहार-यूपी सीमा स्थित मोहनियां टोल टैक्स के पास की, जहां दो तस्करों को भारी मात्रा में अवैध कारतूस के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के आधार पर तीन और लोगों की गिरफ्तारी हुई।
कानपुर से लाई गई थी खेप, बिहार में होनी थी आपूर्ति
जांच में सामने आया है कि यह खेप उत्तर प्रदेश के कानपुर से लाई गई थी, जिसे बिहार के अलग-अलग जिलों में आपराधिक गिरोहों को बेचने की योजना थी। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि तस्करों के पास से विभिन्न बोर की गोलियां बरामद हुई हैं।
अंतरराज्यीय गिरोह की आशंका, जांच जारी
पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तार आरोपी किसी बड़े अंतरराज्यीय हथियार तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हैं। एसटीएफ अब इस नेटवर्क के पीछे के सूत्रधारों तक पहुंचने के लिए छापेमारी कर रही है। मामले में आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।