Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विकास मित्र के पद पर चयनित विकास मित्रों को नियोजन पत्र प्रदान किया गया

ByKumar Aditya

दिसम्बर 4, 2024
20241204 204717 jpg

पटना (बिहार): बिहार महादलित विकास मिशन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत बांका जिला के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दामोदरा में श्रीमती सुमित्रा कुमारी का एवं अमरपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बल्लीकित्ता में श्रीमती नीतू कुमारी का विकास मित्र के रिक्त पद पर चयन किया गया । अनुमंडल पदाधिकारीए बांका, द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में दोनों विकास मित्रों को नियोजन पत्र प्रदान किया गया एवं पद की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उन्होंने दोनों नव नियोजित विकास मित्रों को बधाई देते हुए कहा कि महादलित समुदाय के उत्थान में विकास मित्र की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। नियोजन पत्र प्राप्त करने के बाद नव नियोजित विकास मित्रों ने कहा कि वह अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करेंगी और महादलित समुदाय के कल्याण हेतु समर्पित रहेंगी। इस अवसर पर संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *