
सीओ रजनीश कुमार ने दिए निर्देश – मुख्य सड़क और नाला से हटाएं दुकानें, वरना होगी कार्रवाई
भागलपुर (जगदीशपुर)।श्रावणी मेला की तैयारियों के तहत जगदीशपुर अंचलाधिकारी रजनीश कुमार ने सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान की अगुवाई की। अंचल गार्ड की टीम के साथ बाजार का निरीक्षण करते हुए उन्होंने मुख्य सड़क और नाले पर किए गए अतिक्रमण को अविलंब हटाने का निर्देश दुकानदारों को दिया।
सीओ रजनीश कुमार ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर तय समयसीमा में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले के दौरान भागलपुर गंगा घाट से बासुकीनाथ तक लाखों की संख्या में कावंरिया पदयात्रा करते हैं। इसलिए, कांवड़ियों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
व्यवस्था में बाधा बने अतिक्रमण नहीं होंगे बर्दाश्त – सीओ
सीओ ने कहा कि कई दुकानदारों ने मुख्य मार्ग और नालों के ऊपर अनधिकृत रूप से दुकानें लगाकर रास्ता संकरा कर दिया है, जिससे न केवल यातायात प्रभावित हो रहा है, बल्कि श्रावणी मेले के दौरान भीड़भाड़ और दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। इसी को देखते हुए यह सख्त कदम उठाया जा रहा है।
श्रावणी मेले की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में गंगा घाट, भागलपुर से जल लेकर लाखों कांवड़िए झारखंड के बासुकीनाथ मंदिर तक करीब 100 किमी की यात्रा करते हैं। यह यात्रा धार्मिक आस्था का एक बड़ा केंद्र है, जिसमें उत्तरवाहिनी गंगा से जल उठाकर भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाता है।
ऐसे में प्रशासन की जिम्मेदारी होती है कि पूरे मार्ग पर स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात की सुचारु व्यवस्था बनी रहे। जगदीशपुर बाजार इस मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख पड़ावों में से एक है, जहां अतिक्रमण से अक्सर कांवड़ियों को असुविधा होती रही है।