भागलपुर। भागलपुर और दिल्ली के लिए एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस आशय की जानकारी मालदा रेल मडल के अधिकारियों ने साझा किया है।
ट्रेन संख्या 04068 नई दिल्ली से रविवार और बुधवार को 9,12,16 व मार्च को चार ट्रिप और भागलपुर से ट्रेन संख्या 04067 सोमवार और गुरुवार को 10,13,17 व 20 मार्च को चार ट्रिप चलेगी। नई दिल्ली से दोपहर 2 बजे खुलेगी और दूसरे दिन दोपहर 1.30 बजे यह ट्रेन भागलपुर पहुंचेगी। डेढ़ घंटे के बाद भागलपुर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी।
पांच घंटे देर से पहुंची विक्रमशिला एक्सप्रेस
भागलपुर। आनंद विहार से भागलपुर आने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से गुरुवार को पहुंची। दिल्ली से आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस सवा छह घंटे की देरी से आई। भागलपुर से आनंदविहार जाने वाली गरीब रथ 0405 घंटे रिशेड्यूल की गई।