वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और देश के जाने-माने अरबपति उद्योगपति को बड़ा निजी झटका लगा है। उनके बड़े बेटे 49 वर्षीय अग्निवेश अग्रवाल का बुधवार को अमेरिका में हृदयाघात से निधन हो गया। इस खबर के सामने आते ही उद्योग जगत से लेकर सामाजिक हलकों तक शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के मुताबिक, पटना में जन्मे अग्निवेश अग्रवाल हाल ही में अपने एक दोस्त के साथ अमेरिका में स्कीइंग के लिए गए थे। इसी दौरान एक हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। परिवार को उम्मीद थी कि उनकी हालत में सुधार होगा, लेकिन इलाज के दौरान अचानक आए हृदयाघात ने सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
अग्निवेश अग्रवाल वेदांता समूह की प्रमुख कंपनी (टीएसपीएल) के बोर्ड सदस्य थे। वह कंपनी के प्रबंधन और रणनीतिक फैसलों से जुड़े अहम दायित्व संभाल रहे थे। कारोबारी जगत में उन्हें एक शांत, सुलझे हुए और दूरदर्शी कारोबारी के रूप में जाना जाता था।
बेटे के निधन पर अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने लिखा, यह मेरे जीवन का सबसे दर्दनाक दिन है। मेरा अग्निवेश अब हमारे बीच नहीं रहा। एक पिता के कंधे पर बेटे की अर्थी उठे, इससे बड़ा दर्द और क्या हो सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि हादसे के बाद न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान पूरे परिवार को उम्मीद थी कि सब ठीक हो जाएगा।
अनिल अग्रवाल की इस पोस्ट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर शोक संदेशों की बाढ़ आ गई। देश-विदेश से उद्योग जगत की कई नामी हस्तियों, कारोबारियों और शुभचिंतकों ने उन्हें ढांढस बंधाया और अग्निवेश अग्रवाल को श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब है कि अनिल अग्रवाल के संस्थापक और चेयरमैन हैं और भारत के सबसे प्रभावशाली उद्योगपतियों में गिने जाते हैं। बेटे की असमय मौत ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे कारोबारी जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है।


