WhatsApp
Home Local YouTube Instagram

कोचाधामन प्रखंड की बड़ीजान पंचायत के झांगीदिघी गांव के पशु व्यापारी यशपाल उर्फ सेरी दास (30 वर्ष) की बदमाशों ने मंगलवार रात गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी। घर से महज 100 मीटर की दूरी पर घटना के बाद रात में ही शव देख ग्रामीण सकते में आ गए। मामले में मृतक की पत्नी सरिता देवी के बयान के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत यशपाल उर्फ सेरी दास बकरी, गाय व अन्य मवेशियों की खरीद-बिक्री का काम करता था। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार ने बताया कि मृत पशु व्यापारी की पत्नी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें