Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231227 180129976 jpg

बिहार के बेगूसराय में युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक अपने मां पिता से बाइक नहीं मिलने पर नाराज था, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हरदिया गांव की है. मृतक युवक की पहचान हरदिया गांव के रहने वाले श्याम सुंदर शर्मा के पुत्र पिंटू कुमार शर्मा के रूप में की गई है।

युवक ने जिद कर लिया था महंगा मोबाइल

इस बाबत परिजनों ने बताया कि इसके पहले भी पिंटू के द्वारा जिद कर तीस हजार रुपए का महंगा मोबाइल लिया गया था. उसके तुरंत बाद युवक ने मोटरसाइकिल की मांग की, लेकिन गरीब परिवार होने के कारण परिजनों ने असमर्थता जताई तो नाराज होकर युवक ने आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजन का बयान

इस मामले में मृतक के चाचा चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मृतक युवक द्वारा लगातार अपने माता-पिता से महंगी मोटरसाइकिल खरीदने की जिद की जा रही थी. युवक का परिवार काफी गरीब और रोज कमाने-खाने वाला है. मां बाप के द्वारा मोटरसाइकिल अफोर्ड नहीं करने पर युवक ने बीती रात आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इसके पहले भी उसने महंगी मोबाइल जिदकर ली थी. और अब महंगी बाइक की मांग कर रहा था. मना करने पर उसने ऐसा किया. पिंटू अलग घर में सोता था और उसके मां पिता अलग घर में सोते थे. अकेले पन का फायदा उठाकर उसने यह कदम उठाया.”-चंद्रदीप कुमार, परिजन

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें