Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

राम मंदिर को लेकर Amul का डूडल हुआ वायरल, 1 लाख से ज्यादा आए लाइक और कमेंट

ByRajkumar Raju

जनवरी 22, 2024 #AMUL, #ram mandir ayodhya
22 01 2024 amul 23635389

डेयरी ब्रांड अमूल (Amul) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में राम मंदिर की तस्वीर है। इस पोस्ट में दिखाया गया है कि राम मंदिर के समारोह में अमूल की क्लासिक डूडल अमूल गर्ल भी शामिल है। अब यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इस पोस्ट पर एक व्यक्ति ने कमेंट किया एक अरब आशाओं के मंदिर की तस्वीर। इस फोटो में अमूल गर्ल नंगे पैर राम मंदिर के सामने हाथ जोड़कर खड़ी है। अमूल ने इस पोस्ट पर लिखा सामयिक अयोध्या मंदिर का उद्घाटन।

वायरल हुई अमूल की पोस्ट

अमूल ने राम मंदिर को लेकर जो पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की वह कुछ घंटे में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। वहीं, कई लोगों ने इस पोस्ट पर जय श्री राम का कमेंट किया। कुछ लोगों ने दिल वाले इमोजी भी शेयर किये।