बेतिया (पश्चिमी चंपारण)। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बेतिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। शाह ने चंपारण की ऐतिहासिक धरती को नमन करते हुए कहा कि इस क्षेत्र ने देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि यही वह भूमि है, जहां से महात्मा गांधी ने चंपारण सत्याग्रह की शुरुआत की थी।
अमित शाह ने दावा किया कि जहां-जहां वे बिहार में गए, हर जगह लोगों में माहौल एक जैसा दिख रहा है —
“14 नवंबर को लालू प्रसाद और सोनिया गांधी की पार्टी का सूपड़ा साफ होना तय है।”
“इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ पहली लड़ाई बिहार से शुरू हुई”—शाह
अमित शाह ने कहा कि बिहार की यह भूमि हमेशा राजनीतिक क्रांतियों की जन्मस्थली रही है।
उन्होंने कहा:
- “देश में सबसे पहले इंदिरा गांधी के भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन बिहार ने खड़ा किया।”
- “यही वह धरती है, जहां से जयप्रकाश नारायण ने आपातकाल के खिलाफ बिगुल फूंका।”
- “आज वही कांग्रेस पार्टी लालू यादव के सहारे फिर से बिहार में सत्ता में लौटना चाहती है।”
शाह ने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा:
- “राहुल गांधी जिनके कंधे पर चढ़े हैं, वे भी हारने वाले हैं, और राहुल भी हारने वाले हैं।”
उन्होंने दावा किया कि राजद “शहाबुद्दीन का जमाना” वापस लाना चाहता है, लेकिन बिहार की जनता अब उस दौर को दोबारा नहीं आने देगी।
शाह बोले—“लालू की तीन पीढ़ी भी आ जाए, शहाबुद्दीन जैसा बाहुबली अब नहीं होगा”
अमित शाह ने कहा:
- “लालू यादव के बेटे ने ‘शहाबुद्दीन अमर रहे’ का नारा लगाया।”
- “उनके बेटे को टिकट दिया गया।”
- “लेकिन मैं दावे से कहता हूं—लालू की तीन पीढ़ी भी आ जाए, बिहार में शहाबुद्दीन जैसा बाहुबली अब पैदा नहीं हो सकता।”
“मोदी 10 साल में बिहार 55 बार आए, मनमोहन सिंह सिर्फ 5 बार”—अमित शाह
अमित शाह ने आंकड़ों के आधार पर केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
उन्होंने कहा:
- “मनमोहन सिंह 10 साल में बिहार 5 बार आए।”
- “नरेंद्र मोदी 10 साल में 55 बार बिहार आए।”
- “2004–14 में यूपीए सरकार ने बिहार को 2.80 लाख करोड़ भेजा।”
- “मोदी सरकार ने 10 वर्षों में 18.70 लाख करोड़ भेजे।”
इसके साथ ही उन्होंने जीविका दीदियों के मुद्दे पर भी निशाना साधा।
“लालू की चार पीढ़ी भी आ जाए, जीविका दीदियों के 10 हजार रुपए कोई नहीं ले सकता”—शाह
अमित शाह ने कहा:
- “मोदी–नीतीश सरकार ने एक करोड़ 41 लाख जीविका दीदियों के खातों में 10 हजार रुपए डाले हैं।”
- “लालू यादव कहते हैं कि ये 10 हजार रुपए वापस ले लेंगे।”
- “लेकिन मैं मोतिहारी की जीविका दीदियों से वादा करता हूं — लालू की चार पीढ़ी भी आ जाए, कोई आपसे यह पैसा वापस नहीं ले सकता।”


