WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20250910 082213

पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में बंद पड़ी चीनी मिलों को अगले पांच वर्षों में दोबारा चालू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने इस दिशा में ठोस पहल शुरू कर दी है और रीगा चीनी मिल को चालू किया जा चुका है।

अमित शाह ने कहा, “महागठबंधन सिर्फ जंगलराज दे सकता है, जबकि एनडीए का मतलब है विकास। विकास का दूसरा नाम है मोदी-नीतीश की जोड़ी। यही जोड़ी बिहार को नई दिशा और तरक्की दे सकती है।”


वर्चुअल सभा के जरिए जनता से जुड़े अमित शाह

शनिवार को खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण अमित शाह का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। इसके बावजूद उन्होंने गोपालगंज के मिंज स्टेडियम, समस्तीपुर के दलसिंहसराय और हाजीपुर के अक्षयवट स्टेडियम में निर्धारित सभाओं को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया।


“सुशासन बनाम जंगलराज” का चुनाव — अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि इस बार का विधानसभा चुनाव “सुशासन बनाम जंगलराज” का है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अच्छी तरह जानती है कि महागठबंधन के राज में क्या हालात थे — अपराध, भ्रष्टाचार और अराजकता।

“महागठबंधन के शासन में बिहार फिर वहीं लौट जाएगा, जहाँ से उसे बाहर निकालने में नीतीश कुमार ने सालों की मेहनत की है। आज बिहार विकास की राह पर है, और यह सिर्फ मोदी-नीतीश की जोड़ी से ही संभव हुआ है,” शाह ने कहा।


एनडीए के पांच दल बताए ‘पांडव’, महागठबंधन में मतभेद

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि एनडीए के पांच दल पांडवों की तरह एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि महागठबंधन के भीतर आपसी खींचतान और अविश्वास का माहौल है।

“हमारे पांच दल बिहार के विकास के लिए साथ खड़े हैं। दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता सिर्फ सत्ता और स्वार्थ की राजनीति में उलझे हुए हैं,” शाह ने कहा।


बिहार के औद्योगिक विकास पर फोकस

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के औद्योगिक पुनर्जीवन के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं।
उन्होंने कहा कि बंद चीनी मिलों को पुनर्जीवित करने से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि किसानों को गन्ने का उचित मूल्य भी मिलेगा।

“चीनी मिलों के बंद होने से हजारों किसानों और मजदूरों की आजीविका प्रभावित हुई थी। आने वाले पांच वर्षों में इन सभी मिलों को फिर से चालू किया जाएगा,” शाह ने आश्वस्त किया।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें