झंझारपुर में गरजे अमित शाह, कहा- नीतीश पानी और लालू तेल, तेल को कुछ नहीं होने वाला.. पानी ही गंदा होगा

मधुबनी: देश के गृह मंत्री अमित शाह ने झंझारपुर की जनसभा में विपक्ष पर जमकर प्रहार किया. शाह ने कहा कि कुछ दिन पहले लालू नीतीश की सरकार ने फतवा जारी किया था. फतवा यह था कि बिहार में रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं होगी, जन्माष्टमी की छुट्टी नहीं होगी. इसके बाद बिहार की जनता ने जो आक्रोश दिखाई उससे उनके होश ठिकाने लग गए। अमित शाह ने बिहार की जनता को आह्वान करते हुए कहा कि इसके लिए आपका अभिनंदन कर करता हूं।

अमित शाह ने नीतीश-लालू की जोड़ी को पानी और तेल की संज्ञा दी. शाह ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश बाबू स्वार्थ कितना भी ऊपर हो तेल और पानी कभी साथ नहीं हो सक.ते उसमें तेल को कुछ नहीं गवांना है. तेल पानी को ही गंदा करती है. आपने प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गठबंधन किया है वह गठबंधन आपको भी डूबाने वाला है।

जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि बिहार का अखबार लगातार पढ़ रहा हूं. अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. मैं बिहार की जनता को कहने आया हूं, यह जो स्वार्थी गठबंधन बना है, यह गठबंधन फिर से बिहार को जंगल राज में ले जाने वाला है. क्या आपको फिर से जंगल राज चाहिए…अरे जोर से बोलो, जंगल राज चाहिए क्या, लालू जी फिर से एक्टिव हो गए हैं नीतीश जी इनएक्टिव हो गए हैं।

लालू जी एक्टिव और नीतीश जी इन एक्टिव हों तो समझ सकते हैं कि बिहार में क्या होने वाला है ? विपक्षी गठबंधन को नाम बदलने की क्यों जरूरत पड़ी, क्योंकि यूपीए गठबंधन ने 12 लाख करोड़ के घपले घोटाले किए थे. रेलवे मंत्री रहते लालू जी ने अरबों-खरबों का भ्रष्टाचार किया था. कोर्ट में कैसे चल रहे हैं .अब नीतीश जी लालू जी के भ्रष्टाचार को नहीं देखते हैं. नाम बदलने से वे लोग सत्ता में नहीं आने वाले. यह वहीं लालू प्रसाद यादव हैं, जिन्होंने बिहार को सालों तक पीछे धकेलना का काम किया।

अमित शाह ने कहा कि 2024 में चुनाव आने वाला है. मैं बिहार की जनता का इसलिए धन्यवाद करना चाहता हूं कि 2014 में 40% वोट और 31 सीटों के साथ आपने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का काम किया. इसलिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद .2019 में भी 53% वोट और 39 सीटें दी और मोदी जी को आपने फिर से प्रधानमंत्री बनाया. मुझे पूरा विश्वास है 2024 में 39 सीटों का रिकॉर्ड तोड़कर 40 की 40 सीटें एनडीए जीतेगी. आप लोगों ने ही मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में दाखिल-खारिज प्रक्रिया होगी समयबद्ध, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को दिया बड़ा निर्देश

Share बिहार में जमीन की रजिस्ट्री के बाद दाखिल-खारिज प्रक्रिया में होने वाली देरी और परेशानियों को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। डिप्टी सीएम…

Continue reading
अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *