नई दिल्ली, 08 अक्टूबर 2025:केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अमित शाह के शब्दों में सम्मान
श्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने पोस्ट में कहा कि रामविलास पासवान जी ने समाज के वंचितों, शोषितों और पिछड़े वर्ग के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। उन्होंने अपने छात्र जीवन से ही सामाजिक न्याय, समानता और वंचितों के अधिकार की आवाज उठाई।
श्री शाह ने कहा कि रामविलास पासवान का सहृदय व्यक्तित्व और जनसेवा का संकल्प हम सभी की स्मृतियों में सदैव जीवित रहेगा।
जनसेवा और सामाजिक योगदान
रामविलास पासवान का जीवन हमेशा वंचितों और पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित रहा। उनके नेतृत्व में कई योजनाएँ और पहल समाज के कमजोर तबके के लिए क्रांतिकारी साबित हुई।
श्रद्धांजलि का भाव
केन्द्रीय मंत्री ने रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया और कहा कि उनका आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।