सियासी घमासान के बीच शादी के कार्ड पर पहुंचा ‘बंटोगे तो कटोगे’ का नारा

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया था। इसको लेकर पूरे देश में सियासी घमासान छिड़ गया था। इसी बीच योगी का यह नारा अब शादी के कार्ड तक जा पहुंचा है। बीजेपी के कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के इनविटेशन कार्ड पर योगी का यह नारा छपवाया है।

दरअसल, देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव और 13 राज्यो में होने वाली उपचुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। इसी बीच योगी का एक नारा सुर्खियों में आ गया है। हरिय़ाणा विधानसभा चुनाव के दौरान हिंदुओं को एकजुट करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिय़ा था।

इस नारे को बीजेपी के कार्यकर्ता और नेता दो राज्यों के विधानसभा चुनाव में खूब तूल दे रहे हैं और कह रहे हैं कि बंटोगे तो कटोगे। इसी बीच गुजरात के भावनगर के बीजेपी कार्यकर्ता ने अपने भाई की शादी के कार्ड पर योगी का नारा ‘बंटोगे तो कटोगे’ छपवाया है। शादी के इस कार्ड में स्वच्छता अभियान और स्वदेशी अपनाने पर भी जोर दिया गया है।

बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी चुनावी रैलियों में लगातार यह नारा लगा रहे हैं कि ‘बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो नेक रहोगे’। आगामी 23 नवंबर को बीजेपी नेता के भाई की शादी होनी है लेकिन इससे पहले ही यह शादी चर्चा का विषय बन गई है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    पाकिस्तान से रिश्ते और जासूसी की साजिश: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा गिरफ्तार

    Share हिसार, हरियाणा – पाकिस्तान के लिए कथित जासूसी के आरोप में मशहूर ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ‘ट्रैवल विद जो’ नाम से यूट्यूब…

    Continue reading
    हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

    Share हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन हो गया है। उन्होंने 89 वर्ष की आयु में गुरुग्राम में आज सुबह अंतिम सांस ली। चौटाला के निधन की खबर…

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *